ऋषि सुनक का जीवन परिचय - Rishi Sunak Biography In Hindi
ऋषि सुनक का जीवन परिचय हाल ही में ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री लीज ट्रस के इस्तीफा देने के बाद ब्रिटेन के सांसद ऋषि सुनक को ब्रिटेन के प्रधानमंत्री के लिए सबसे आगे माना जा रहा था। उस समय से लेकर अब तक ऋषि सुनक खबरों में काफी ज्यादा छाए हुए थे। हालांकि अंततः खबर आई कि ऋषि सुनक का नाम ब्रिटेन के अगले प्रधानमंत्री के रूप में ऐलान हो चुका है। अब 28 अक्टूबर को उनका शपथ ग्रहण होने वाला है। इस तरह ऋषि सुनक भारत मूल के पहले व्यक्ति बन चूके हैं, जो ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बनने वाले हैं। जिस देश ने भारत पर 200 साल से भी ज्यादा शासन किया, आज उसी देश के सरकार के सर्वोत्तम पद को भारत मुल्क के ऋषि सुनक संभालेंगे, जो भारत के लिए बहुत ही सम्मान की बात है। यूनाइटेड किंगडम के साल 2015 के आम चुनाव में ऋषि ब्रिटेन के सांसद बने थे, उसके बाद 13 फरवरी 2020 को वित्त मंत्री के रूप में भी पद ग्रहण किए। इससे भी ज्यादा रोचक बात यह है कि ऋषि सुनक एक भारतीय अरबपति व्यवसाई और इंफोसिस के संस्थापक के दामाद भी है। ऋषि सुनक का ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बनने की जब प्रबल संभावना बताई जा रही थी तब से ही भारत में उत्साह देखन...