सरदार पूर्ण सिंह का जीवन परिचय - Sardar Puran Singh Biography In Hindi
(जीवनकाल सन् 1881 ई० से 1931 ई०) सरदार पूर्णसिंह, द्विवेदी युग के श्रेष्ठ तथा सफल निबन्धकार हैं। अध्यापक पूर्णसिंह हिन्दी-गद्य साहित्य के प्रचार-प्रसार के अद्वितीय उत्थान के निबन्धकार हैं। उन्होंने भावात्मक एवं लाक्षणिक शैली के निबन्धों की रचना करके इस क्षेत्र में एक नयी परम्परा का सूत्रपात किया। आपने मात्र छ: निबन्ध लिखकर ही हिन्दी के निबन्धकारों में अपना उच्चकोटि का स्थान बनाया। जीवन परिचय - सरदार पूर्णसिंह का जन्म सन् 1881 ई० में ऐबटाबाद (पंजाब) जिले के सलहड़ नामक ग्राम में हुआ था। अपनी माता के सात्विक और धर्मपरायण जीवन ने बालक पूर्णसिंह को अति प्रभावित किया। आपकी प्रारम्भिक शिक्षा रावलपिण्डी में हुई। हाईस्कूल करने के बाद आप लाहौर चले गए। लाहौर से इण्टरमीडिएट-परीक्षा उत्तीर्ण करके आप रसायनशास्त्र का विशेष अध्ययन करने हेतु जापान चले गये। वहाॅं आपकी भेंट स्वामी रामतीर्थ से हुई। स्वामीजी से प्रभावित होकर आपने संन्यास ले लिया और उन्हीं के साथ भारत लौट आये। बाद में आपने अपनी गृहस्थी भी बसाई और देहरादून के...