महादेवी वर्मा का जीवन परिचय - Mahadevi Varma Biography In Hindi
जीवन परिचय - महादेवी वर्मा का जन्म होली के दिन, 26 मार्च, सन् 1907 ई० को फर्रूखाबाद के शिक्षित और सम्पन्न परिवार में हुआ था। इनके पिता श्री गोविन्दप्रसाद वर्मा भागलपुर में प्रधानाचार्य थे तथा माता श्री हेमरानी देवी एक विदुषी महिला थीं। वे भी मीरा और कबीर के पद गाती एवं कविता किया करती थीं। उन्होंने माँ से ईश्वर के प्रति अनुराग और पिता से सफल आचार्य के गुण सीखे।
इन्दौर में प्रारम्भिक शिक्षा प्राप्त करके आपने क्रास्थवेट कॉलेज, इलाहाबाद में शिक्षा प्राप्त की। 11 वर्ष की अल्पायु में ही आपका विवाहा डॉ० स्वरूपनारायण वर्मा से हो गया। उनके देहवसान के बाद आपने पुनः शिक्षा प्रारम्भ की और प्रयाग विश्वविद्यालय से एम० ए० (संस्कृत) की परीक्षा प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण की। इसके पश्चात् आप प्रयाग महिला विद्यापीठ की प्राचार्या नियुक्त हुई, जहाँ से सन् 1965 ई० में अवकाश ग्रहण किया। इनकी कृति 'यामा' पर इंग्लैण्ड की तत्कालीन प्रधानमन्त्री श्रीमती थ्रैचर ने इनको ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित किया। हिन्दी साहित्य की महान् सेवा करने-वाली यह महान् देवी 11 सितम्बर 1987 ई० में स्वर्गवासी हो गयीं।
(2) निबन्ध संग्रह - क्षणदा,श्रृंखला की कड़ियाँ,अबला-सबला आदि।
(3) संस्मरण एवं रेखाचित्र - स्मृति की रेखाएँ,अतीत के चलचित्र,पथ के साथी,मेरा परिवार आदि।
(4) आलोचना - हिन्दी का विवेचनात्मक गद्य। इसके अतिरिक्त आपने अनेक आलोचनात्मक निबन्ध और काव्य-ग्रन्थों की आलोचनात्मक भूमिकाएँ लिखीं।
(5) सम्पादन - 'चाँद' पत्रिका और 'आधुनिक कवि' नामक काव्य-संग्रह का कुशलतापूर्वक सम्पादन किया।
रचनाएँ
इनकी प्रमुख रचनाएँ इस प्रकार हैं -
(1) काव्य - नीहार,रश्मि,नीरजा,सान्ध्य-गीत,दीपशिखा,यामा।(2) निबन्ध संग्रह - क्षणदा,श्रृंखला की कड़ियाँ,अबला-सबला आदि।
(3) संस्मरण एवं रेखाचित्र - स्मृति की रेखाएँ,अतीत के चलचित्र,पथ के साथी,मेरा परिवार आदि।
(4) आलोचना - हिन्दी का विवेचनात्मक गद्य। इसके अतिरिक्त आपने अनेक आलोचनात्मक निबन्ध और काव्य-ग्रन्थों की आलोचनात्मक भूमिकाएँ लिखीं।
(5) सम्पादन - 'चाँद' पत्रिका और 'आधुनिक कवि' नामक काव्य-संग्रह का कुशलतापूर्वक सम्पादन किया।

Comments
Post a Comment