जैनेंद्र कुमार का जीवन परिचय - Jainendra Kumar Biography In Hindi
जैनेंद्र कुमार का जीवन परिचय जीवन परिचय - प्रसिध्द विचारक, उपन्यासकार, कथाकार और निबन्धकार श्री जैनेन्द्र कुमार का जन्म सन् 1905 ई॰ में जिला अलीगढ़ के कौड़ियागंज नामक स्थान में हुआ था। इनके पिता का नाम श्री प्यारेलाल और माता का नाम श्रीमती रामदेवी था। जैनेन्द्रजी के जन्म के दो वर्ष पश्चात् ही इनके पिता की मृत्यु हो गई। माता एवं मामा ने इनका पालन-पोषण किया। इनकी प्रारम्भिक शिक्षा जैन गुरूकुल, हस्तिनापुर में हुई। इनका नामकरण भी इसी संस्था में हुआ। आरम्भ में इनका नाम आनन्दीलाल था, किन्तु जब जैन गुरुकुल में अध्ययन के लिए इनका नाम लिखवाया गया, तब इनका नाम जैनेन्द्र कुमार रख दिया गया। सन् 1912 ई॰ में इन्होंने गुरूकुल छोड़ दिया। सन् 1919 ई॰ में इन्होंने मैट्रिक की परीक्षा पंजाब से उत्तीर्ण की। इनकी उच्च शिक्षा 'काशी हिन्दु विश्वविद्यालय' में हुई। सन् 1921 ई॰ में इन्होंने विश्वविद्यालय की पढ़ाई छोड़ दी और असहयोग आन्दोलन में सक्रिय हो गए। सन् 1921 ई॰ से 1923 ई॰ के बीच जैनेन्द्रजी ने अपनी माता की सहायता से व्यापार किया, जिसमें इन...